वीर सैनिक

*वीर सैनिक*

जो मातृभूमि की सेवा करता
तन-मन-धन सब अर्पण करता
ऐसा वीर सैनिक होता

जो सीमा रेखा पर खड़ा रहता
शत्रु दमन के लिए अड़ा रहता
ऐसा बहादुर सैनिक होता

जो हिमगिरि के शिखर चढ़ता
हिम आतप बारिश सब सहता
ऐसा सहनशील सैनिक होता

जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाता 
साथी संगियों के प्राण बचाता
ऐसा रक्षक सैनिक होता

जो मातृभूमि हित कर्म करता
जनसेवा का धर्म करता
ऐसा सेवक सैनिक होता


जो छोड़ परिवार अकेला रहता
चैन-सुख जो सब कुछ छोड़ता
ऐसा त्यागी सैनिक होता


जो सीने पर गोली सहता
प्राण न्योछावर अपने करता
ऐसा शहीद सैनिक होता


स्वरचित
सुरेश कुमार पाटीदार
09.08.20
अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।