एक सुंदर कविता पढ़ी, अच्छी लगी,
मुझ पर दोस्तों का प्यार,
यूँ ही उधार रहने दो |
बड़ा हसीन है, ये कर्ज,
मुझे कर्ज़दार रहने दो !
वो आँखें जो छलकती हैं,
ग़म में, ख़ुशी में, मेरे लिए |
उन सभी आँखों में सदा,
प्यार बेशुमार रहने दो !
मौसम लाख बदलते रहें,
आएँ भले बसंत-पतझड़ |
मेरे यारों को जीवन भर,
यूँ ही सदाबहार रहने दो !
महज दोस्ती नहीं ये,
बगिया है विश्वास की |
प्यार, स्नेह के फूलों से,
इसे गुलज़ार रहने दो !
वो मस्ती, वो शरारतें,
न तुम भूलों, न हम भूलें |
उम्र बढ़ती है..खूब बढ़े,
जवाँ ये किरदार रहने दो !!
-मेरे सभी दोस्तों को समर्पित
🙏🙏
छू ना सकूं मैं आसमान को तो कोई गम नही.....*
बस छू जाऊं दोस्तों के दिल को ये भी तो आसमाँ से कम नही....
-----------------------------------------------------------------------------------
*👬 दोस्ती दिवस की शुभकामनायें 👬*
जिसके साथ खून का सम्बन्ध नहीं होता, फिर भी प्रिय लगे..
*वह है👬दोस्त👬*
जिसके साथ दुनियां भर की बातेंa करके भी थकान ना लगे ....
*वह है👬दोस्त👬*
जिसके साथ छोटी सी बात पर भी खुल कर हंस लेते हैं...
*वह है👬दोस्त👬*
जिसके कंधे पर माथा रख कर रो सकते हैं ....
*वह है👬दोस्त👬*
जिसके साथ ठंडी चाय भी एक दम गरम लगे ....
*वह है👬दोस्त👬*
जिसके साथ खिचड़ी भी खाने में दावत जैसी लगे....
*वह है👬दोस्त👬*
जिसको आधी रात को भी उठा कर दिल की बात कर सके....
*वह है👬दोस्त👬*
जिसके साथ बिताए गए पलों को याद करने भर से, चहरे पर मुस्कान आ जाए.......
*वह है👬दोस्त👬*
जिसके साथ कोई भूमिका बनाए बिना खुल कर बात करें और वह स्वीकार करे .....
*वह है👬दोस्त👬*
एक अरसे के बाद भी जिसको मिलते ही दिल झूमउठे....
*वह है👬दोस्त👬*
दूर रहते हुए भी जिसके साथ दिल के तार जुड़े हो.....
*वह है👬दोस्त👬*
दोस्ती वो है मेरे दोस्त जो बेजान जिंदगी में भी जान डाल दे..
*वह है👬दोस्त👬*
*संक्षेप में दोस्त वो है जो हर मुसीबत में हर तरह से साथ निभाये*
*👬 दोस्तों को समर्पित👬*
तप्त हृदय को , सरस स्नेह से ,
जो सहला दे , मित्र वही है ।
रूखे मन को , सराबोर कर,
जो नहला दे , मित्र वही है ।
प्रिय वियोग ,संतप्त चित्त को ,
जो बहला दे , मित्र वही है ।
अश्रु बूँद की , एक झलक से ,
जो दहला दे , मित्र वही है ।
आप को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं ।
जो आपने हमें स्नेह दिया इसके लिए आपको बहुत बहुत बधाई, आभार ।
_--------------------_--------------------------------------------